नई दिल्ली, अब जल्द ही राशन की दुकानों (Ration Shops) को ई-मित्र केंद्रों (E-Mitra Centers) से जोड़ने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) खोले जाएंगे।
डीलरों की आय बढ़ाने और लोगों को नजदीकी राशन की दुकानों पर बैंकिंग, दस्तावेज व अन्य सर्विस उपलब्ध कराने के मकसद से केंद्र सरकार (Union Government) ने अहम फैसला लिया है. योजना के तहत प्रत्येक राशन डीलर की सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी खोली जाएगी और डीलर को वीएलई (वीलेज लेवल इंटरप्रेन्योर) बनाया जाएगा. राशन डीलरों (Ration Dealers) को सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्येक सर्विस पर होने वाली आय के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. अजमेर सहित प्रदेश के कई जिलों में जल्द ही लागू करने की योजना है.
सरकारी विभागों के चक्कर से मिलेगी निजात
केंद्र सरकार कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए देश में हर गली-मोहल्ले में सीएससी सेंटर खोलना चाहती है, ताकि केंद्र से लेकर राज्य सरकार की सभी योजनाओं की लोगों को जानकारी मिल सके. साथ ही लोगों को बैंकिंग और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी मिले. ऐसा होने से आमजन को सरकारी विभागों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा.
वर्तमान में राशन डीलर सिर्फ राशन सामग्री की बिक्री से मिलने वाले कमीशन पर ही निर्भर है. सीएससी सर्विस शुरू होने के बाद वार्ड निवासियों को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिलेगा. अभी राशन डीलर के पास सिर्फ खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र, बीपीएल, एपीएल वर्ग के लोग ही आते हैं, लेकिन डिजिटल सेवाएं शुरू होने पर हर व्यक्ति डीलर के पास आएगा. इससे राशन विक्रेताओं की आय में बढ़ोतरी होगी.
डिजिटल सेवाओं का लाभ एक छत के नीचे
कॉमन सर्विस सेंटर पर पैन कार्ड, आधार से बैंकिंग सेवा, मनी डिपॉजिट, कैश निकासी, रेलवे टिकट, एयरपोर्ट, पासपोर्ट सेवा, बीमा योजना, सभी तरह के बिल जमा करना, फास्टैग देना और रिचार्ज करना, केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विस, वाहन लोन, पीएम किसान केसीसी योजना, टेलीमेडिसिन सर्विस सहित अन्य कई सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी.