पलामू, जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में कबाड़ा तोड़ने के दौरान बम फटने से कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां के अलावा तीन नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं।
इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मोटू मियां की कबाड़ी दुकान है। ग्रामीणों ने बताया कि मोटू मियां कबाड़ा तोड़ रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया।
सुबह में कबाड़ खरीदने क्षेत्र में गया था। लौटने के बाद वह माप-तौल कर रहा था। इसी क्रम में बंद टिफिन तराजू से गिरने के बाद विस्फोट हो गया। झारखंड में चौथे चरण के मतदान की तैयारी पूरी, 64,58,036 मतदाता करेंगे मतदान झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के तहत 13 मई को पलामू, लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से पांच बजे शाम तक मतदान होगा।
मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल मतदान केंद्रों के लिए रवाना किये जा चुके हैं। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा ने आज यहां निर्वाचन सदन, धुर्वा में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बलों की रवानगी की जीपीएस और ऐप के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कई मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से चुनाव कर्मियों को भेजा गया है। उनमें सबसे अधिक सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 126 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग की गई है।