कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञों की आशंका, जनवरी के आखिर तक आ सकती है दिल्ली में तीसरी लहर

नई दिल्ली, देश कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट लगातार बढ़ रहे हैं. इससे कोरोना के नए केस में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

पिछले दो दिन से रोजाना 90 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं, जबकि पिछले महीने तक यह संख्या 25 से 30 के बीच रहती थी. करीब चार महीने बाद फिर से बढ़ते केस चिंता का कारण बन गए हैं. कोविड विशेषज्ञों का आंकलन है कि जनवरी के आखिर तक दिल्ली में तीसरी लहर (Covid third wave) आने की आशंका है.

नई दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के डॉक्टर युद्धवीर सिंह ने Tv9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि जिस हिसाब से दिल्ली में कोरोना का ग्राफ दिख रहा है. यह कोरोना की तीसरी लहर का संकेत है. दूसरी लहर आने से पहले भी इसी प्रकार से केस बढ़ना शुरू हुए थे. हालांकि अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन अगर लोग इसी तरह लापरवाही बरतते रहे तो अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह और फरवरी की शुरुआत में तीसरी लहर दिल्ली में दस्तक दे सकती है. अगली लहर को रोकना लोगों की हाथों में हैं. अगर अभी सचेत होकर कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन करें तो कोरोना के मामलों को नियंत्रण में रखा जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि अब भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. बाहर जाते समय हमेशा मास्क लगाएं. किसी भी सार्वजिनक आयोजन या पार्टियों में भी नहीं जाएं।

 

डॉ. ने कहा कि देश में दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले मिल रहे हैं. ऐसे में इस बात की आशंका है कि यह वेरिएंट धीरे -धीरे लोगों में फैलना शुरू हो गया है. इस कारण ही नए मामलों में इजाफा हो रहा है. कुछ केस ऐसे भी रिपोर्ट हुए हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसका मतलब यह है कि ये लोग बाहर से आने वालों के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में हो सकता है कि अन्य लोग भी इनके संपर्क में आएं हो और इससे यह वेरिएंट फैल रहा हो।

डॉ. युद्धवीर ने कहा कि जब भी कोरोना के मामलों में इजाफा होता है तो उसे अगली लहर घोषित किया जाता है, हालांकि कोरोना की लहर कितनी घातक होती है. इसका आंकलन मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों से किया जाता है. फिलहाल ओमिक्रॉन के अधिकतर मरीजों में कोरोना के बेहद हल्के लक्षण है. यह वेरिएंट सामान्य खांसी-जुकाम की तरह ही दिख रहा है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगली लहर ज्यादा खतरनाक नहीं होगी।

 

डॉ युद्धवीर का कहना है कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन(Vaccine) नहीं लगवाई है. वह जल्द से जल्द टीका लगवा लें. वैक्सीन लगने से यह फायदा होगा कि अगर किसी को कोरोना होता भी है तो अस्पताल में भर्ती होने की आशंका कम रहेगी. टीका लगवाकर लोग खुद को और अपने परिवार को भी संक्रमण से बचा सकेंगे।

Related Posts