लखनऊ,एक जुलाई को अपहृत हुए मासूम को चिनहट पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने अपहर्ता गोविंदा यादव को गिरफ्तार कर लिया। 10 दिन बाद जब माता-पिता को बच्चा मिला तो वे सीने से लगाकर रोने लगे। सीतापुर जनपद के तमौर बेहटा पकोड़ी गांव निवासी सुधारा देवी, पति जफर और बच्चों के साथ तिवारीगंज में किराए पर रहती हैं।
एक जुलाई को उनका तीन वर्ष का बेटा लाजिम लापता हो गया था। पुलिस ने उसकी खोज के लिए कई टीमें लगाई थीं। सर्विलांस की मदद से रविवार को चिनहट इंदिरानहर के पास से आरोपित गोविंदा यादव को गिरफ्तार किया गया।
इंस्पेक्टर चिनहट घनश्यामणि त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदा मूल रूप से देवरिया थानपार रानी गटिया का रहने वाला है। पुलिस ने सुधारा और उसके पति जफर को बुलाकर बच्चा उनके सिपुर्द कर दिया। बच्चा चोरी की घटना एक सीसी कैमरे में कैद हो गई थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसकी शादी को 14 वर्ष हो गए थे, पर कोई बच्चा नहीं था। बच्चे की चाह में उसने बच्चे को चोरी किया था। उनका परिवार टूटने वाला था। घर वाले और पड़ोसी ताना मारते थे। तानों से त्रस्त होकर उसने बच्चे को चोरी किया था।