नई दिल्ली, अगले महीने अपने स्मार्ट ग्लास (Smart Glass) की बिक्री शुरू करने जा रहा है. यह एक प्रकार का चश्मा है, जो कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/voting-will-be-held-on-february-27-in-61-seats-of-11-districts-of-awadh-and-purvanchal-the-fate-of-693-candidates-will-be-decided/
ओप्पो ने अपने पहले वियरेबल स्मार्ट ग्लास (Wearable glasses) को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था और अब उसकी बिक्री शुरू होने जा रही है. कंपनी ने अपने इस स्मार्ट ग्लास का नाम ओप्पो एयर ग्लास (OPPO Air Glass) रखा है. इसकी मदद से कंपनी असिस्टेंट रियलिटी कैटेगरी में कदम रखने जा रही है। आपको बताते चलें कि स्मार्ट ग्लास की शुरुआत गूगल की तरफ से सबसे पहले की गई थी और उसने कई बार मेहनत करके इस ग्लास को तैयार करने में सफलता हासिल की थी. यह ग्लास सीमित संख्या में मौजूद है. उसके बाद कई कंपनियों ने इस तकनीक में हाथ आजमाने का निर्णय लिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/russia-has-launched-a-massive-attack-on-ukraines-airports-weapons-stores-military-bases-and-civilian-population-causing-huge-destruction/
कंपनी ने बताया है कि ओप्पो एयर ग्लास को स्वदेश में खरीदा जा सकेगा और इसकी बिक्री 3 मार्च से शुरू होगी. कंपनी ने इस स्मार्ट ग्लास की कीमत 4999 चीनी युआन (करीब 59,630 रुपये) निर्धारित की गई है. ओप्पो एयर ग्लास दो कलर में उपलब्ध होगा, जिनका नाम सिल्वर विंग और ब्लैक मिरर है. साथ ही अन्य दो कस्टम किट भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.
https://aamawaz.dreamhosters.com/in-the-first-t20-match-india-beat-sri-lanka-by-62-runs-ishan-kishan-scored-89-runs/
ओप्पो का मकसद इसे तीसरी स्क्रीन बनाना है ताकि यूजर्स स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच के बाद सबसे ज्यादा समय इस स्मार्ट ग्लास पर बिताएं. ओप्पो ने कहा है कि इस एयर ग्लास में मुख्य कैरेक्टररिस्टिक हैं, जो ब्यूटी, लाइटनेस, यूनिवर्सेलिटी और यूटिलिटी जैसे विकल्प हैं.
https://aamawaz.dreamhosters.com/admin-cannot-be-held-guilty-for-objectionable-post-made-by-member-on-whatsapp-kerala-high-court/
ओप्पो के इस ग्लास में एक खास तरह का माइक्रोप्रोजेक्टर तैयार किया गया है, जिसे कटिंग एज माइक्रो एलईडी तकनीक की मदद से तैयार किया है. यह 1600 निट्स की अधिक ब्राइटनेस जनरेट कर सकता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-third-model-of-realme-narzo-50-series-launched-in-india-with-great-features-know-what-is-special-before-buying/
इस डिवाइस में चार मैथेड की मदद से कनेक्ट हो सकते हैं, जो टच, वॉयस, हैंड मोशन और हेड मूवमेंट शामिल हैं. अंडर द हुड की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 चिपसेट के साथ दस्तक देगा. इसमें वेदर रिमाइंडर, शेड्यूल रिमाइंडर, हेल्थ ऐप और टेलीप्रोमटर जैसे फंक्शन दिए गए हैं, जो यूजर्स को स्पीच देने में मददगार साबित हो सकता है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/22-year-old-youth-died-due-to-terror-of-three-eunuchs-video-made-before-committing-suicide/