नई दिल्ली, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने आखिरकार भारत में एंट्री कर ली है. लंबे समय से इसके लॉन्च को लेकर चर्चा थी, और अब कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से भारतीय यूजर्स के लिए प्लान्स और कीमतों का खुलासा हो गया है.
लेकिन जो लोग ये सोच रहे थे कि Starlink बाकी इंटरनेट सर्विस की तरह सस्ता विकल्प साबित होगा, उन्हें इस खबर से झटका लग सकता है.
कितने का होगा 1 महीने का प्लान
Starlink India की वेबसाइट के मुताबिक, देश में रेसिडेंशियल यूजर्स के लिए यह सर्विस 8600 रुपये प्रति माह से शुरू होगी. इसके अलावा, जो लोग इस सर्विस को शुरू करना चाहते हैं उन्हें करीब 34,000 रुपये में Starlink हार्डवेयर किट भी खरीदनी होगी. इस किट में सैटेलाइट डिश, वाईफाई राउटर और सेफ इंस्टॉलेशन के लिए जरूरी एक्सेसरीज़ शामिल हैं.
कंपनी का दावा है कि स्टारलिंक (Starlink) की सर्विस पूरी तरह सैटेलाइट नेटवर्क पर आधारित है, जो देश के किसी भी कोने से हाई-स्पीड इंटरनेट का एक्सेस दे सकती है. सेटअप भी यूजर खुद कर सकते हैं, बस इंस्टॉलेशन के बाद कुछ ही मिनटों में इंटरनेट चालू हो जाएगा. स्टारलिंक ने भारत में 30 दिन का फ्री ट्रायल भी ऑफर किया है, जिसके दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
मौसम खराब होने पर भी चलेगा इंटरनेट
Starlink की सबसे बड़ी खासियत इसका 99.9% अपटाइम और अत्यधिक स्टेबल कनेक्शन बताया जा रहा है. यानी मौसम या नेटवर्क डिसरप्शन का डर लगभग ना के बराबर रहेगा. हालांकि अभी यह सर्विस सभी लोकेशनों पर उपलब्ध नहीं है. वेबसाइट पर यूजर्स को सिर्फ अपना पिन कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद उपलब्धता की जानकारी मिल जाएगी. अगर किसी इलाके में सर्विस चालू नहीं हुई है, तो वेबसाइट ईमेल के जरिए नोटिफिकेशन भेजेगी. जानकारी के अनुसार, यह प्लान मुख्य रूप से रेसिडेंशियल यूजर्स के लिए है.




