नई दिल्ली, 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीख घोषित कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, राजस्थान में 23 नवंबर को, मिजोरम में 7 नवंबर को, तेलंगाना में 30 नवंबर को और छत्तीसगढ़ में 7 व 13 नवंबर को मतदान होगा.सभी राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
कुल 16.14 करोड़ मतदाता
चुनाव आयोग के मुताबिक सभी पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कुल 16.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं. इस बार 60.2 लाख ऐसे मतदाता भी हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे.
पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. राज्यवार बात करें तो मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 230 विधानसभा सीटें हैं. जबकि राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे.
मध्य प्रदेश: बीजेपी की अगुवाई वाले मध्य प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 6 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य की 230 विधानसभा सीटों में 148 सीटें सामान्य की हैं. जबकि 35 सीटें एससी और 47 सीटें एसटी कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 5.6 करोड़ मतदाता हैं.
राजस्थान: कांग्रेस की अगुवाई वाले राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. राज्य की 200 सीटों में से 141 सीटें सामान्य की हैं. जबकि 25 सीटें एससी और 34 एसटी के लिए रिजर्व हैं. 5.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
छत्तीसगढ़: कांग्रेस की अगुवाई वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. 90 सीटों में 51 सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं.
तेलंगाना: तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. 119 सीटों में 88 सीटें सामान्य वर्ग की हैं. जबकि 19 एससी और 12 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में 3.17 करोड़ मतदाता हैं.
मिजोरम: मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल 17 दिसंबर को पूरा हो रहा है. 40 सीटों में से सिर्फ एक सीट सामान्य की है. बाकी सभी 39 सीटें एसटी कैटेगरी के लिए रिजर्व हैं. एससी की कोई सीट नहीं है. 8.52 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.