नई दिल्ली, सऊदी अरब ने ईद की तारीख का ऐलान कर दिया है. सऊदी अरब में बुधवार 10 अप्रैल को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. 8 अप्रैल सोमवार को सऊदी अरब में ईद का चांद नहीं देखा गया है जिसके बाद यह ऐलान किया गया है.
पूरी उम्मीद है कि सऊदी अरब में ईद का चांद मंगलवार शाम में देखा जाएगा जिसके अगले दिन ईद मनाई जाएगी. अगर सऊदी अरब में ईद बुधवार की है तो इससे यह भी साफ हो गया है कि भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार गुरुवार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है.
मुस्लिम लोग ईद पर सुबह के समय नमाज अदा करते हैं जिसके बाद शीर खुरमा समेत अलग-अलग व्यंजनों के जरिए एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं. ईद का यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक है.
ईद के दिन मुस्लिम लोग नमाज में शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं. दुनिया भर में ईद का पवित्र त्योहार को पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. खास बात है कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है. यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है. इसमें दिनों की गिनती चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार की जाती है.
इस्लाम के नौंवे महीने रमजान के पूरा हो जाने के बाद 10वें शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक, इस्लाम के आखिरी पैगंबर मुहम्मद ने जंग-ए-बद्र में जीत हासिल की थी. जिस समय यह जंग हुई उस समय रमजान का महीना चल रहा था.
जंग-ए-बद्र की जीत की खुशी में लोगों का मुंह मीठे से करवाया गया था. जिसके बाद से इस दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा यह भी मान्यता है कि रमजान महीने के अंत में ही पहली बार पवित्र ग्रंथ कुरान धरती पर आई थी.