सिवनी, मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बुधवार (12 मार्च) को शाम में को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 रही. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर भागने लगे.
फिलहाल इस भूकंप के झटके में किसी तरह की कोई हानि की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटके ने एमपी के सिवनी जिले में रहने वाले आम जनमानस को भयभीत कर दिया है.
एमपी के सिवनी जिले में 12 मार्च को शाम में भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप आने के बाद लोगों ने कहा कि उन्हें कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि मानो धरती गोल-गोल हिल रही है. कंपन की घटना महसूस होने के बाद कई लोग घरों से बाहर आ गए, जबकि मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सिवनी जिले में कुछ देर तक झटके महसूस किए गए थे, जिसकी वजह से दहशत का माहौल बन गया था. हालांकि जब झटके शांत हुए, तब लोग वापस घरों में गए हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 26 दिसंबर में लोगों को हल्का कंपन महसूस किया था. बाद में मौसम विभाग ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की थी. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई थी. भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.
दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में लगातार बढोतरी देखने को मिली है. तो वहीं आच यानी मंगलवार को ही पश्चिमी मेघालय में हल्की तीव्रता का भूकंप आया. य
हां क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने कहा कि दोपहर 2:27 बजे पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर गहराई में था. भूकंप के झटके पूरे राज्य में महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. तो बता दें कि एक दिन पहले यानी 11 मार्च को ही नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
काठमांडू, 11 मार्च श्चिमी नेपाल में भूकंप का झटका महसूस किया गया था. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी. हालांकि, इसमें भी कोई क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.काठमांडू में राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, 4.3 तीव्रता का भूकंप शाम 4:56 बजे बाजुरा जिले में आया. इसके अनुसार इसका केंद्र जुडागा में था.