



नई दिल्ली, होली से पहले धरती के अंदर फिर खलबली मची है. गुजरात (Gujarat earthquake) में एक बार फिर धरती डोली है. गुजरात के सौराष्ट्र में आज भूकंप आया. भूकंप के झटकों से लोग सहम गए
फिलहाल, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. यह भूकंप गुरुवार सुबह आया. झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे. महज दो दिनों के भीतर गुजरात में यह दूसरा भूकंप है. इससे पहले मंगलवार को भी गुजरात के कच्छ में धरती कांपी थी.
गुजरात सरकार की वेबसाइट इंस्टिट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक, गुजरात के सौराष्ट्र में यह भूकंप आज सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई है. इस भूकंप की गहराई धरती के अंदर 6.4 किलोमीटर थी. इसका केंद्र अमरेली था. फिलहाल, इस भूकंप से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि, लगातार दो दिन में दो बार भूकंप से यहां रहने वाले लोग जरूर डरे हुए हैं.
इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस भूकंप की तीव्रता 3.0 और 2.8 दर्ज की गई. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी. जिला प्रशासन के अनुसार, भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी तरह की क्षति की कोई सूचना नहीं है.
गांधीनगर स्थित संस्थान ने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई और इसका केंद्र जिले के रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में था. आईएसआर ने कहा कि इससे एक मिनट पहले 2.8 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया, जिसका केंद्र भचाऊ से उत्तर-उत्तर-पूर्व में था.
भूकंप के मामलों में कच्छ जिला ‘अत्यंत उच्च जोखिम’ वाला क्षेत्र है, जहां कई बार कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। उस समय भूकंप के कारण जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था.