महाराष्ट्र की राजनीती में भूचाल, अजित पवार को लगा झटका, 25 नेताओं ने छोड़ी पार्टी, शरद पवार की NCP में हुए शामिल

मुंबई, महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। महायुति सरकार में शामिल एनसीपी में बगावत के सुर चुनाव के नजदीक आते ही फिर से तेज होने लगे हैं।

सोमवार को महायुति सरकार में मंत्री और एनसीपी शरद पवार के नेता छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की थी। करीब एक घंटे तक मुलाकात के बाद सियासी अफवाहों का बाजार गर्म है कि पार्टी में छगन भुजबल कभी भी पाला बदल सकते हैं। इस बीच उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले नेता पाला बदलते रहते हैं। उनके इस बयान के दो दिन बाद एनसीपी अजित पवार के 25 नेताओं ने पाला बदल लिया है। वे शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अजित पवार को बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव अक्टूबर में प्रस्तावित है। इससे पहले दोनों ही गठबंधन चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। बता दें कि कल ही शरद पवार ने दावा किया कि जल्द ही अजित पवार अपने सभी विधायकों के साथ एनसीपी में फिर से शामिल हो जाएंगे। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव से पहले क्या एक बार फिर अजित पवार पाला बदलते हैं या फिर ये बात भी महज एक कोरी अफवाह साबित होगी।

Related Posts