लखनऊ के कई मार्गों पर हुए ई रिक्शा प्रतिबंधित, मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही, पुलिस ने जारी किए आदेश

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए गुरुवार से 10 मार्गों पर ई-रिक्शा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया। इन मार्गों पर ई-रिक्शा मिलने पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि शहर में वायु प्रदूषण, यातायात जाम, जन सुरक्षा व आम नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर ई-रिक्शा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इन रास्तों पर ई-रिक्शा के मिलने पर ट्रैफिक पुलिस व पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर, कृष्णानगर, आलमबाग, मानकनगर, नाका, हुसैनगंज, हजरतगंज, महानगर, गीजापुर व इंदिरानगर क्षेत्र के 10 मार्गो पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इन जगहों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
-हजरतगंज चौराहा से बार्लिंग्टन चौराहा से रॉयल होटल( आने व हजरतगंज, हुसैनगंज, कैसरबाग जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-हजरतगंज चौराहा से बंदिराबाग चौराह(आने व जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-हजरतगंज चौराहा से सिंकराबाग चौराहा(आने व जाने वाले मार्ग हजरतगंज पर) नहीं जा सकेंगे।
-हजरतगंज से परिवर्तन चौका से अल्का, मेफेयर, बाल्मीकी तिराहा, प्रेस क्लब, हिंदी संस्थान केडी सिंह स्टेडियम तक(आने व जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-बंदिराबाग चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा (आने जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-अमौसी से बाराबिरव(आने व जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-अहिमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्ती चौराहा तक(आने व जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-पिकप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, विजयीपुर अडंरपास तक व इंदिरानगांधी प्रतिष्ठान चौराहे से हाईकोर्ट गेट नं-3 तक व इंदिरागांधी प्रतिष्ठान चौराहे से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन रोड तिराहे(आने-जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।

-कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड शहीद पथ तक(आने-जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलीटेक्निक महानगर, गाजीपुर चौराहे तक(आने जाने वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।
-अमौसी मोड से मुंशीपुलिया चौराहे तक(मेट्रो रूट के आने व जाने सरोजनीनगर व कृष्णानगर वाले मार्ग पर) नहीं जा सकेंगे।

Related Posts