डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा काला फीता बांधकर कार्य करते हुए सरकार के असहयोगात्मक रवैए के फलस्वरूप सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया

लखनऊ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन शाखा-जनपद-लखनऊ के घोषित आंदोलन के आज दिनांक -08-12-2021 को पाँचवे दिन लखनऊ के सभी बड़े चिकित्सालयों सहित सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मेसिस्ट संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सम्मानित फार्मासिस्ट साथियों ने अपने अपने कार्यस्थल पर काला फीता बांधकर कार्य करते हुए सरकार के असहयोगात्मक रवैए के फलस्वरूप सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।

*आज दिनांक 08-12-2021 को बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ स्थित संघ भवन में डी पी ए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा की अध्यक्षता में आन्दोलन के आगे कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बनाने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में डी पी ए उत्तर प्रदेश संरक्षक के के सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव, जी सी दुबे , पंकज कुमार रस्तोगी , सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया, अजय पाण्डेय, आर बी मौर्या, अविनाश सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, रंजीत कुमार गुप्ता, राजेश कुमार वरुण आदि ने भाग लिया एवं आन्दोलन के जन समर्थन जुटाने पर गम्भीर चर्चा हुई।

 

Related Posts