महोबा, कोतवाली क्षेत्र के डढ़हतमाफ गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंग ने पिता के साथ साइकिल से जा रहे मासूम की सड़क पर पटक कर हत्या कर दी। दबंग ने पिता-पुत्री के साथ भी मारपीट की।
डढ़हतमाफ गांव निवासी रामदेव गुरुवार की सुबह सात बजे पुत्री रोशनी (तीन) व पुत्र रघुवीर (पांच) के साथ साइकिल से खेत पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही हल्के ने घर के दरवाजे पर उसे रोक लिया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। पहले तो रामदेव के साथ हाथापाई की और बाद में रोशनी को पीटा।
मौके पर हल्के का भाई संतोष व पिता भुल्लीचंद्र भी पहुंच गए और ललकारते हुए जान से मारने की बात कही। हल्के ने साइकिल के पीछे बैठे मासूम को उठाकर सड़क पर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रामदेव ने बताया कि हल्के उनसे रंजिश मानता है। कई बार पहले भी विवाद कर चुका है। इसी खुन्नस में घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हल्के, उसके भाई संतोष कुशवाहा व उसके पिता भुल्लीचंद्र के खिलाफ मारपीट, धमकी व हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना की जांच कराई जा रही हैै।