पारिवारिक कलह के चलते पत्त्नी और दो साल की बच्ची की हत्या कर फांसी पर झूला युवक

बीड़, महाराष्ट्र के बीड़ जिले में 28 साल के एक युवक ने पत्नी व दो साल की बेटी की चाकू से गला काटकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। बीड़ पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी दी।

यह हृदय विदारक घटना शुक्रवार को सिरसाला गांव में घटी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलाबक्ष अहमद शेख ने कथित तौर पर पहले पत्नी शबनम (22) व फिर बेटी अशिफा का गला काट दिया। इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली।

सिरसाला पुलिस थाने के एएसआई प्रदीप एकसिंगे ने बताया कि अलाबक्ष परली कस्बे में ताप विद्युत गृह में वेल्डर के पद पर कार्यरत था। यह परिवार परभणी में एक शादी में शामिल होने वाला था, लेकिन जब दंपती वहां नहीं पहुंचे तो परिजन उनके घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर का दरवाजा अंदर से बंद है।

किसी अनहोनी की आशंका से परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर अलाबक्ष फांसी पर झूल रहा था और उसकी पत्नी व बच्ची के रक्तरंजित शव जमीन पर पड़े थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। माना जा रहा है कि ये मौतें पारिवारिक कलह की वजह से हुईं।

Related Posts