अबू धाबी, मुसाफ्फा में सोवमार को तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/friend-strangled-his-partner-to-death-suspected-of-illicit-relations/
हालांक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। टैंकर एडनोक के गोदाम के पास आईसीएडी3 में रखे थे। यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-leader-filed-petition-in-supreme-court-to-end-recognition-of-samajwadi-party/
हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना आई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/case-filed-in-other-sections-including-epidemic-act-program-was-being-held-by-closing-the-doors-of-guest-house/
हालांकि, एयरपोर्ट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है। पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/preparing-for-major-changes-in-school-education-the-curriculum-may-be-replaced-by-the-pattern-of-10-plus-two-with-five-plus-three-plus-three-plus-four/
इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो UAE को निशाना बना रहे हैं। सऊदी अरब में तेल टैंकरों और कई शहरों पर हूती विद्रोही मिसाइल अटैक कर चुके हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है। अब जांच की जा रही है कि यह हूती विद्रोहियों का हमला था या फिर किसी और ने हमले किए।
https://aamawaz.dreamhosters.com/kathak-emperor-and-famous-singer-birju-maharaj-is-no-more-breathed-his-last-at-the-age-of-83/