नई दिल्ली, हम सभी अपने घरों में कई इलेक्ट्रिक डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं. जैसे टीवी, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि. लगातार यूज करने पर कई बार ये डिवाइस खराब हो जाते हैं. कुछ लोग इस स्थिति में डिवाइस को सही करवाते हैं तो कुछ नया खरीद लाते हैं और पुराने को फेंक या कूड़े वाले को दे देते हैं.
अगर आपके घर में भी कोई डिवाइस पुराना ख़राब पड़ा है जिसमें आप पैसे नहीं लगाना चाहते तो अब इसके बदले आप ऑनलाइन आर्डर में छूट प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने नया एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें कंपनी नॉन-फंक्शनल इलेक्ट्रॉनिक आइटम को बदलने का मौका दे रही है. यानि ऐसे आइटम देने पर आपको अपने आर्डर में कंपनी कुछ छूट देगी.
प्रोग्राम के पीछे ये है मकसद
फ्लिपकार्ट ने इस प्रोग्राम की शुरुआत इसलिए की है ताकि लोगों को अपने डेड डिवाइस से छुटकारा मिल सके और ई-वेस्ट भी कम हो सके. डेड डिवाइस को डिस्पोज करने के लिए कंपनी ने वेंडर्स के साथ बातचीत की है जो डिवाइस को सही तरीके से डिस्पोज करेंगे. आपके पुराने डिवाइस की वैल्यू कितनी होगी ये कंपनी उसके इंस्पेक्शन के बाद तय करेगी और आपको उस हिसाब से अपने आर्डर पर डिस्काउंट मिलेगा.
यदि डिवाइस ठीक किया जा सकेगा तो कंपनी इसे ठीक करेगा, वरना इसे री-साइकिल किया जाएगा. अगर ये दोनों संभव नहीं है तो कंपनी इसे डिस्पोज करने के लिए भेज देगी. फ्लिपकार्ट के सीनियर उपाध्यक्ष और न्यू बिजनेस के प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि भारत दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ई-कचरा जनरेटर है (2019 में 3.2 मिलियन टन). MEITY पॉलिसी पेपर के मुताबिक, केवल 10 प्रतिशत कचरे को रीसाइक्लिंग के लिए एकत्र किया जाता है जो बेहद कम है. हमे इस दिशा में और कार्य करने की जरूरत है ताकि ई-वेस्ट को कम और सही से डिस्पोज किया जा सके.
आदर्श मेनन ने आगे कहा कि कम्पनी का नया एक्सचेंज प्रोग्राम लोगों को पुराने डिवाइस से नए डिवाइस में स्विच करने में फाइनेंसली मदद करेगा साथ ही ये पर्यावरण को भी बचाने में कारगर साबित करेगा.