नई दिल्ली, कोरोना की दूसरी लहर अपने अंत की ओर बढ़ रही है। अब ऐसे में एक बार फिर से सरकार अर्थव्यवस्था को सुधारने में जुट गई है। बाजारों, मॉल्स, व्यवासिक केंद्रों को खोलने का आदेश दे दिया गया है।
वहीं यात्रियों की संख्या में तेजी आने के साथ विमान सफर में यात्रियों की क्षमता बढ़ाने का आदेश दे दिया गया है। यानी सरकार के इस आदेश के बाद अब डोमेस्टिक उड़ानें अब 65 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगी।
केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की ओर से मिली इजााजत के बाद अब घरेलू विमानन कंपनियां 50 के बजाए 65 फीसदी यात्री क्षमता के साथ उड़ान भर सकेंगे। आपको बता दें कि कोरोना के दौरान नागरिक विमानन मंत्रालय ने डोमेस्टिक उड़ानों के लिए यात्रियों की कैपिसिटी को घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया ।
आपको बता दें कि इसे लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गई, जिसके बाद सरकार ने अब इसमें थोड़ी ढील दी है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो 3 जुलाई को देशभर में 1436 फ्लाइट में उड़ान भरी, जिसके करीब डेढ़ लाख लोगों ने सफर किया।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब संक्रमण लगातार बढ़ रहा था, विमान सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आ रही थी। 2021 के अप्रैल-मई के दौरान घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों की संख्या में 65-67 फीसदी की कमी आई।
इस दौरान यात्रियों की संख्या गिरकर 2 मिलियन तक पहुंच गई। वहीं उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या औसत रूप से 900 के करीब पहुंच गई।