नई दिल्ली, बाल झड़ना जेनेटिक डिसआर्डर, किसी बीमारी और कुछ अन्य कारणों से बाल झड़ने की समस्या हो जाती है. गंजा होने को लोग स्वीकार नहीं कर पाते हैं. दरअसल, बाल व्यक्ति की पर्सनेलिटी का बड़ा हिस्सा होते हैं.
बाल झड़ने पर सबसे पहले वही पर्सनेलिटी डिस्टर्ब होती है. ऐसे में जिन लोगों के बाल झड़ जाते हैं. वो बाल उगाने के लिए तमाम नुस्खा अपनाने लगते हैं. ऐसे ही घरेलू नुस्खे प्याज के बारे में जानने की कोशिश करेंगे. ऐसा माना जाता है कि प्याज लगाने से गंजों के सिर पर भी बाल आ जाते हैं तो क्या सच में ऐसा होता है?
इसलिए फायदेमंद होता है प्याज का रस
प्याज में सल्फर के अलावा फॉलिक एसिड, विटामिन सी, पोटैशियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. ये सभी प्याज के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. विशेषज्ञांे का कहना है कि बाल केराटिन से बने होते हैं. यह एक तरह का प्रोटीन होता है. इसमें सल्फर पाया जाता है. वहीं प्याज में भी सल्फर खूब पाया जाता है. इसी कारण जब प्याज के जूस को बालों पर लगाया जाता है तो यह उन्हें घना करने का काम करता है. यदि बाल झड़ने की समस्या है तो प्याज लगाने से वो भी खत्म हो जाती है.
तो गंजों के सिर पर उग गए बाल?
प्याज की इंपोर्टेंस देखने के लिए शोध भी किए गए हैं. एक शोध में सामने आया है कि लगभग 74 प्रतिशत प्रतिभागियों के 4 सप्ताह में कुछ बाल फिर से बाल उग आए थे. जबकि छह सप्ताह में लगभग 87 प्रतिशत प्रतिभागियों के बालों में रिग्रोथ दर्ज की गई. सभी प्रतिभागियोें एलोपेसिया एरीटा की कंडीशन थी. आमतौर पर बाल टेलोजन एफ्लुवियम या एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया की वजह से अधिक झड़ते हैं.
इस मामले में भी प्याज का रस लाभकारी
त्वचा रोग विशेषज्ञ का कहना है कि प्याज में एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर अधिक होने के कारण बालों के विकास के लिए अच्छा माना जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि एलोपेसिया एरीटा होने पर भी प्याज का रस लाभ दे सकता है. एलोपेसिया एरीटा ऑटो इम्यून डिसआर्डर है. इसमें व्यक्ति का प्रतिरोधक तंत्र ही बालों के रोम छिद्रों को नुकसान पहुंचाता है. इसकी वजह से सिर की त्वचा में गोल गोल पैच पड़ जाते हैं. इस परेशानी में भी प्याज आराम करता है.
नुकसान भी कर सकती है प्याज
डॉक्टरों का कहना है कि विशेषज्ञ की देखरेख में ही प्याज का उपयोग किया जाना चाहिए. कई मरीज ऐसे भी देखे गए हैं, जिन्होंने प्याज का रस खोपड़ी पर लगाया. उन्होंने प्याज के रस खोपड़ी में लगाने पर डर्मेटाइटिस की समस्या होने लगती है. कुछ लोगों में बाल झड़ने की समस्या होने लगती है. ऐसे में प्याज का रस खुद से बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए.