किसी भी व्यक्ति को यूरिन आना आम बाद होती है. इस पर शायद ही किसी का ध्यान जाता होगा. लेकिन कई बार लोग काफी ज्यादा बार यूरिन के लिए जाते हैं जो काफी अजीब लगता है. यूरिन आना आपने दैनिक लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. विशेषक्षों के मुताबिक, एक स्वस्थ व्यक्ति दिन में 6 से 8 बार यूरिन पास करता है. लेकिन कई लोग दिन में इससे कई ज्यादा बार यूरिन करते हैं. क्या आप जानते हैं इसका क्या मतलब हो सकता है? आइए जानते हैं इसके बारे में
आज हम आपको उन बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके होने पर व्यक्ति को दिनभर में कई बार यूरिन आती है. ऐसे में अगर आपको भी दिनभर में कई दफा यूरिन आती है तो आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
डायबिटीज- ब्लड में शुगर लेवल बढ़ने से डायबिटीज़ जैसी बीमारी हो जाती है. जिस कारण शरीर में एक्स्ट्रा ग्लूकोज़ बनने लगता है. ऐसा होने से ग्लूकोज़ यूरिन के ज़रिए बॉडी से बाहर निकलता है. जिस कारण बार-बार पेशाब आने लगता है।
किडनी स्टोन- बार-बार पेशाब का आना किडनी-स्टोन का भी संकेत हो सकता है. किडनी स्टोन होने पर ब्लैडर पर इसका ज्यादा प्रेशर पड़ता है. जिससे बार-बार पेशाब आता है।
यूटीआई- यूरिनल ट्रैक्ट इंफेक्शन होने के कारण भी आपको इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह इंफेक्शन होने से ब्लैडर में इरिटेशन होने लगता है. जिससे आपको बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।
प्रोस्टेट ग्लैंड का बढ़ना- प्रोस्टेट ग्लैंड सिर्फ पुरुषों की बॉडी में ही होती है. इसके बढ़ने से बार-बार बाथरुम जाना पड़ता है. इस बीमारी में पेशाब जाने में बेहद परेशानी होती है।