नई दिल्ली, आजकल ज्यादातर लोग अपने खर्चों को मैनेज करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. क्रेडिट कार्ड मिलना अब पहले की तुलना में काफ़ी आसान हो गया है और इस पर बैंक की ओर से कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं.
यही कारण है कि देश में क्रेडिट कार्ड स्पेडिंग काफी तेजी से बढ़ रही है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
दरअसल, क्रेडिट कार्ड के ज्यादा इस्तेमाल से आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी राशि में ट्रांजेक्शन करने पर आपके ऊपर इनकम टैक्स विभाग भी नज़र रख सकता है. इसके अलावा आईटीआर फ़ाइल करने भी आपको दिक्कतें आ सकती हैं.
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करने का असर आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है. इससे आपका स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन आदि लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सिबिल स्कोर रिकॉर्ड चेक करते हैं तो वहां आपको क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन का एक कॉलम दिखाई देता है. इस कॉलम का आपके सिबिल स्कोर में काफी इंपैक्ट पड़ता है. आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जितना ज्यादा करते हैं, सिबिल स्कोर में उतना ही ज्यादा इंपैक्ट दिखाई देता है.
बड़े ट्रांजेक्शन पर इनकम टैक्स रखता है नज़र
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऐसे लोगों पर नज़र बनाकर रखता है जो क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़े ट्रांजेक्शन करते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक, 10 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन की रिपोर्ट फॉर्म 61ए के जरिए बैंकों को देनी होती है. वहीं फॉर्म 26ए के तहत आपको अपने सभी खर्चों की जानकारी के साथ क्रेडिट कार्ड से खर्च की जानकारी भी बैंकों को देनी होती है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स की नज़र आपके ऊपर हो सकती है और वह नियमों के तहत कार्रवाई कर सकता है.
अगर आप 10 लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो उसका 1 फीसदी टैक्स के रूप में देना होता है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड से बड़े ट्रांजैक्शन करने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है. अगर आप इनकम टैक्स की नजरों में नहीं आना चाहते तो एक लाख रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन करते समय सावधान रहें. रिवार्ड प्वाइंट्स के फेर में ज्यादा बड़े खर्च क्रेडिट कार्ड से नहीं करें. आईटीआर फाइल करते समय क्रेडिट कार्ड से किए गए ज्यादा वैल्यू वाले ट्रांजेक्शन के बारे में भी बताएं.