Delhi-NCR Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, आवाज संग हिली धरती; घरों से बाहर भागे लोग

नई दिल्ली, दिल्ली/एनसीआर की धरती आज भूकंप के झटकों से हिल गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। सभी घरों के दरवाजे और खिड़कियाँ खड़खड़ाने लगीं। इस भूकंप का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भूकंप आने पर कार भी हिलती नजर आई।

इसके अलावा भूकंप के कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा के साथ-साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद और हरियाणा के रोहतक, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास धरती से 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। सुबह 5 बजकर 36 मिनट 55 सेकेंड पर आए इस भूकंप का केंद्र नई दिल्ली में ही जमीन से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, इस बीच भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा, ”हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित होंगे, दिल्ली! किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए Dial 112 पर कॉल करें।”

दिल्ली के अलावा आसपास के इलाकों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत हरियाणा के कई शहरों में भी ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों ने भी झटके महसूस किए। बता दें कि, इससे पहले पिछले महीने 7 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

भूकंप आने पर क्या करें, क्या ना करें

भूकंप से पहले

• अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सलाह लें

• दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं

• खुले टांड दीवार से मजबूती से बांधे और भारी सामान निचले टांडों पर रखें

• आपातकालीन किट तैयार रखें

• अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना तैयार करें

• ‘झुको ढको पकड़ो’ की तकनीक सीखें

भूकंप के दौरान

• घबराएं नहीं, शांत रहें

• टेबल के नीचे जाएं, एक हाथ से अपने सिर को ढकें और भूकंप के झटके रुकने तक टेबल को पकड़े रहें

• झटके रुकते ही फौरन बाहर निकलें – लिफ्ट का इस्तेमाल न करें

• बाहर आने के बाद इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें

• अगर आप गाड़ी के अंदर हैं तो गाड़ी रोककर झटके समाप्त होने तक अंदर ही रहें, पुल इत्यादि पर जाने से बचें

भूकंप के बाद

• क्षतिग्रस्त इमारतों में न जाएं

• सीढ़ियों का प्रयोग करें, लिफ्ट या एलिवेटर का इस्तेमाल न करें

अगर मलबे में फंस गए हों:

– माचिस न जलाएं

– अपने मुंह को कपड़े से ढकें

– दीवार या नल पर खटखटाएं और आवाज करें

– सीटी बजाएं

– कोई अन्य उपाय न होने पर ही चिल्लाएं

Related Posts