आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे खड़ी बस में DCM ने मारी टक्कर : 5 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

लखनऊ, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक प्राइवेट बस में डीसीएम की टक्कर से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेजा गया है. यह दर्दनाक घटना आज सुबह 5 बजे के आसपास हुआ.

बताया जा रहा है कि राजस्थान की डबल डेकर प्राइवेट बस आगरा से लखनऊ जा रही थी. तभी बस अचानक खराब हो गई. ड्राइवर और कंडक्ट्र बस को साइड में खड़ा करके उसे ठीक करने की कोशिश कर रहे थे. कई सवारियां भी इस दौरन उसने साथ बाहर ही खड़ी थीं. तभी अचानक सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जख्मी हालत में उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

बतादें कि हादसे के समय कई सवारियां गाड़ी में सो रही थीं. जैसे ही डीसीएम गाड़ी से टकराई वहां चीख-पुकार मच गई. सवारियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को हादसे की खबर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया.

गौरतलब है कि सोमवार को मुराबादबाद में भी डीसीएम से टक्कर के बाद नेशनल हाईवे पर मजदूरों से भरी बस पलट गई थी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 14 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए थे . उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह दर्दनाक हादसा पाकबड़ा में मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर हुआ था. आज फिर से डीसीएम की भिड़ंत से बड़ा सड़क हादसा हो गया है.

Related Posts