फिर मंडराया खतरा, फैल रहा है खतरनाक वायरस, जारी हुई चेतावनी- ‘घरों में रखिए अपने पालतू कुत्ते और बिल्ली’

नई दिल्ली, पेट ओनर्स में उस वक्त खलबली मच गई, जब पालतू जानवरों के मालिकों को कुत्तों और बिल्लियों को पट्टे से बांधकर घर के ही अंदर रखने की तत्काल चेतावनी दी गई।

स्वास्थ्य प्रमुखों ने चेतावनी दी कि पालतू जानवरों को बर्ड फ्लू होने का खतरा हो सकता है क्योंकि यूरोप रिकॉर्ड मामलों से जूझ रहा है।

ये चेतावनी यूरोपीय स्वास्थ्य सुरक्षा प्राधिकरण द्वारा पोलैंड में 24 बिल्लियों के वायरस से संक्रमित होने और नौ की मौत होने के बाद जारी की गई। हालांकि ये अभी तक नहीं पता लग पाया है कि ये बीमारी उन्हें हुई कैसे।

बताते चलें कि साल 2021 के अंत से बर्ड फ्लू ने पूरे यूरोप और उसके बाहर लाखों पक्षियों को मार डाला है। इससे अब ये आशंका फैली है कि ये बीमारी कुछ स्तनधारियों में भी फैल सकती है। ऐसे में EFSA ने पालतू स्तनधारियों की निगरानी करने का आग्रह किया है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि पालतू बिल्लियों और कुत्तों को सामान्यत: बीमार या फिर मरे हुए जानवरों के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी जा रही है। ऐसे में कुत्तों को पट्टे में बांधकर घर के अंदर तक ही रखना उपाय है। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी भी मामले में बिल्ली से इंसान या फिर बिल्ली से बिल्ली में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि नहीं हुई है।

लेकिन संगठन ने कुत्ते और बिल्ली के मालिकों से उन क्षेत्रों में कच्चा पोल्ट्री मांस खिलाने से बचने का भी आग्रह किया है, जहां वायरस होने की सूचना मिली है। यूरोप में हाल के हफ्तों में इटली में पांच कुत्तों और एक बिल्ली के संक्रमित होने की सूचना मिली है।

पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों के विभाग के अनुसार, अक्टूबर 2022 से ब्रिटेन में बर्ड फ्लू के 188 मामले सामने आए हैं। लेकिन वैज्ञानिकों ने लोमड़ियों जैसे स्तनाधारियों में बर्ड फ्लू से होने वाली मौतों के बारे में भी चिंता जाहिर की है, जो बीमार पक्षियों का शिकार करके वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

Related Posts