नई दिल्ली, अंतरिक्ष से एक बहुत बड़ी मुसीबत धरती की ओर तेजी से बढ़ रही है। ये एक एस्टेरॉयड (क्षुद्रग्रह) बताया जा रहा है। जिसका नाम 4660 Nereus है, जो आकार में एफिल टावर से भी बड़ा है। इस एस्टेरॉयड के इस हफ्ते के आखिर में पृथ्वी के बहुत नजदीक पहुंचने की संभावना है।
नासा ने इसको खतरनाक बताया है और कहा कि 4660 Nereus के 11 दिसंबर को धरती की कक्षा से गुजरने की संभावना है। यह पृथ्वी के वायुमंडल में एंटर नहीं करेगा।
इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नासा ने बताया कि एस्टेरॉयड 4660 Nereus का व्यास 329 मीटर से ज्यादा है। ये क्षुद्रग्रह लगभग 3.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी से धरती से गुजरेगा। इससे धरती पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। 4660 Nereus का पूर्ण परिमाण 18.4 है। बता दें नासा 22 से कम रिजल्ट वाले एस्टेरॉयड को संभावित रूप से खतरनाक कैटेगरी में रखता है।