पेट्रोल पम्प पर 35 हज़ार रुपये का डीज़ल डलवाकर दबंग हुए फ़रार, पुलिस जांच मे जुटी

बागपत, जनपद में रमाला मिल के पास स्थित पेट्रोल पंप से रविवार देर रात 35000 रुपये का डीजल भरवाकर एक कार चालक बिना पैसे दिए फरार हो गया। इतना ही नहीं जब पुलिस ने घेराबंदी कर कार चलाक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह तो टोल प्लाजा का बैरियर भी तोड़कर फरार हो गया

https://aamawaz.dreamhosters.com/a-shoveled-youth-attacked-farmers-and-passersby-with-a-shovel-two-killed-five-seriously-injured/

रमाला फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। रविवार रात करीब नौ बजे एक युवक अपनी कार में वहां पर तेल भरवाने आया। वह अपनी गाड़ी में छह कैन लिए हुए था। गाड़ी चालक ने करीब 35000 रुपये का डीजल कैन मे भरवाया जब पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने उससे रुपये मांगे तो वह मशीन से भुगतान करने की बात करने लगा, कर्मचारी जब मशीन लेने अंदर गया तो वह गाड़ी स्टार्ट कर वहां से रफूचक्कर हो गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/now-it-is-illegal-to-slap-a-child-doing-so-will-be-considered-a-crime-know-where-such-a-law-was-made/

पेट्रोल पंप के मालिक संजीव चौहान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे जिवाना टोल प्लाजा पर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक बैरियर तोड़कर फरार हो गया। बताया गया कि 10 दिन पहले भी टोयोटा कार चालक किरठल व बडौली स्थित पेट्रोल पंप से इसी गाड़ी में इसी प्रकार डीजल भरवा कर रफूचक्कर हो गया था इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि घटना की जांच कर जल्द आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/swati-singh-approached-the-court-for-divorce-from-bjp-mla-dayashankar-singh-has-already-applied/

Related Posts