क्रिप्टो करंसी पर साईबर हैकर्स का हमला उड़ाई 4545 करोड़ की डिजिटल रकम

नई दिल्ली, क्रिप्टोकरेंसी में काम करने वाली कंपनी पॉली नेटवर्क पर साइबर हमला हुआ है। इस हमले में हैकर्स ने 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 4545 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी पर हाथ साफ कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा चोरी इथीरियम की (27.3 करोड़ डॉलर) हुई है।

इसके अलावा 25.3 करोड़ डॉलर कीमत के बाइनेंस स्मार्टचेन और 8.5 करोड़ डॉलर कीमत के यूएस डॉलर कॉइन टोकन चोरी हुए हैं। इस दौरान 3.3 करोड़ डॉलर के स्टेबल कॉइन ‘टेथर’ भी चुराए गए थे, लेकिन इनको तुरंत ही फ्रीज कर दिया गया था।

पॉली नेटवर्क ने मंगलवार को एक ट्वीट में डिजिटल दुनिया की सबसे बड़ी चोरी के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि पॉली नेटवर्क पर साइबर हमला हुआ था।

इस साइबर हमले के दौरान क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वाले लोगों के करोड़ों डॉलर चोरी हुए हैं। हालांकि, कंपनी ने इन डिजिटल चोरों का पता लगा लिया है। इसने कहा कि जिनके पास चोरी की गई राशि ट्रांसफर की गई है, उनके पते की जानकारी हमारे पास है। पॉली नेटवर्क ने इन हैकर्स से चोरी की गई रकम वापस करने की अपील की है।

Related Posts