क्रिप्टोकरेंसी हुई धड़ाम : टॉप-10 डिजिटल करेंसी में आयी भारी गिरावट, यहाँ देखें लिस्ट

नई दिल्ली, अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल करेंसी में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आज आपके पास बेहतरीन मौका है। जी हां, सोमवार को टॉप-10 समेत ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसियों के दाम में गिरावट देखने को मिल रही हैं।

 

इसमें दुनिया की सबसे लोकप्रिय बिटक्वाइन और इथेरियम से लेकर शीबा इनु और लाइटक्वाइन तक सभी की कीमत घटी है। आइए जानते हैं कि किस करेंसी में कितनी गिरावट आई है।

दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी मानी जाने वाले बिटक्वाइन के दाम में आज गिरावट आई है और इसका दाम 0.80 फीसदी या 27,459 रुपये कम होकर 33,88,079 रुपये पर आ गया है। इस कीमत पर इसका बाजार पूंजीकरण भी टूटकर 61.5 खरब रुपये पर आ गया है। इसके साथ ही बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के दाम में भी गिरावट देखने को मिली है और इसकी कीमत 1.94 फीसदी या 5,035 रुपये की कमी के साथ 2,55,116 रुपये पर आ गई है। इस डिजिटल करेंसी का बाजार पूंजीकरण भी गिरकर 29.6 खरब रुपये रह गया है।

टॉप-10 डिजिटल करेंसियों की बात करें तो टेथर क्वाइन एकमात्र ऐसी डिजिटल करेंसी ऐसी है जो हरे निशान पर कारोबार कर रही है। इसमें 0.65 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इस बढ़त के साथ इसका दाम बढ़कर 80.60 रुपये पर पहुंच गया। इसे छोड़ दें तो टॉप-10 में शामिल बिनांस क्वाइन का दाम 2.47 फीसदी टूटकर 33,338 रुपये, कार्डानो की कीमत 2.66 फीसदी कम होकर 81.84 रुपये, डॉजक्वाइन का भाव 1.09 फीसदी टूटकर 11.82 रुपये पर आ गया है।

बीते 24 घंटों में टॉप-10 में शामिल जिन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में गिरावट देखी गई, उनमें पोल्काडॉट क्रिप्टोकरेंसी का दाम सबसे ज्यादा घटा है। इसमें चार फीसदी की गिरावट आई है और इसके बाद इसका भाव टूटकर 1524 रुपये पर आ गया है। इसके साथ ही शीबा इनु क्वाइन का दाम 0.96 फीसदी फिसलकर 0.001951 रुपये पर आ गिरा है। लाइटक्वाइन की बात करें तो इसमें 2.95 फीसदी की गिरावट आई है और यह टूटकर 8,757 रुपये का हो गया है। वहीं रिप्पल की बात करें तो इसका भाव भी 3.23 फीसदी की कमी के साथ 59.32 रुपये पर आ गया है।

ये तो हुई दुनिया की टॉप-10 क्रिप्टोकरेंसी में शामिल डिजिटल मुद्राओं की बात, लेकिन सोमवार को सिर्फ इन्हीं में नहीं बल्कि एक-दो को छोड़कर अन्य ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी का भाव टूटा है। सोलाना में 1.77 फीसदी की गिरावट आई और यह 8,869 रुपये को हो गया है। टेरा में 8.02 फीसदी की गिरावट आर् और इसका दाम घटकर 7,055 रुपये रह गया। इसके अलावा यूनिस्वैप में 3.38 फीसदी, कॉसमॉस में 3.20 फीसदी, बिटक्वाइन कैश में 3.55 फीसदी, बेबी डॉजक्वाइन में 3.51 फीसदी, हस्की में 6.45 फीसदी और नैनो डॉजक्वाइन में 3.67 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Related Posts