सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, मिले 452 वोट, विपक्षी बी सुदर्शन रेड्डी को हराया

नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने शानदार जीत दर्ज की है। 68 साल के सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे।

सीपी राधाकृष्णन के पक्ष में 452 वोट पड़े हैं। ये वोट उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिले हैंं। वहीं INDIA ब्लॉक के 79 साल के बी सुदर्शन रेड्डी हार गए हैं। उपराष्ट्रपति का पद जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 09 सितंबर को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ।

मतदान में कुल 767 सांसदों ने वोट डाला था। मतगणना के दौरान 752 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। नतीजों में राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट हासिल हुए। इसके मुकाबले इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को केवल 300 वोट मिले। इस जीत के साथ राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं, जबकि विपक्ष को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगा है।

राज्यसभा के महासचिव PC मोदी ने कहा, “NDA उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुना गया है। विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले।”

 

लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर संसद में फिलहाल 788 सदस्य हैं। इनमें से 7 सीटें रिक्त हैं। यानी कुल 781 सांसद वोट डाल सकते थे, लेकिन 13 सांसद मतदान से दूर रहे। इनमें बीआरएस के 4, बीजेडी के 7, शिरोमणि अकाली दल के 1 और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो बने देश के उपराष्ट्रपति।

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रापुरम पोनुसामी राधाकृष्णन है। राजनीति और सार्वजनिक जीवन में चार दशक से अधिक का अनुभव रखने वाले राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति में एक सम्मानित नाम हैं।

सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनने के पहले महाराष्ट्र, झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल रह चुके हैं। सीपी राधाकृष्णन पुदुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी सौंपा गया था। राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी।

सीपी राधाकृष्णन खेल प्रेमी भी हैं, वो टेबल टेनिस में कॉलेज चैंपियन थे। उसके अलावा लंबी दूरी के धावक भी रहे चुके हैं। इन्हें क्रिकेट व वॉलीबॉल खेलना भी पसंद है।

सीपी राधाकृष्णन प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (CP Radhakrishnan Education)

सीपी राधाकृष्णन का जन्म: 4 मई 1957, तिरुप्पुर (तमिलनाडु)

सीपी राधाकृष्णन शिक्षा: स्नातक (बैचलर) डिग्री इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन

सीपी राधाकृष्णन राजनीतिक करियर (CP Radhakrishnan political career)

  • राजनीतिक जीवन की शुरुआत आरएसएस स्वयंसेवक के रूप में की और 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य बने।
  • 1996: भाजपा तमिलनाडु के सचिव नियुक्त
  • 1998: कोयंबटूर से पहली बार लोकसभा सांसद निर्वाचित
  • 1999: दोबारा लोकसभा सांसद चुने गए
  • 2004-2007: भाजपा तमिलनाडु के राज्य अध्यक्ष रहे
  • 2020-2022: भाजपा के केरल प्रभारी
  • 19,000 किमी लंबी रथ यात्रा (93 दिन) का नेतृत्व – जिनमें नदियों को जोड़ने, आतंकवाद समाप्त करने, समान नागरिक संहिता लागू करने, अस्पृश्यता मिटाने और नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठाई

सीपी राधाकृष्णन प्रशासनिक भूमिकाएं

2016-2020: चेयरमैन, कॉयर बोर्ड (कोच्चि) – उनके कार्यकाल में कॉयर निर्यात ₹2532 करोड़ तक पहुंचा (अब तक का सर्वोच्च स्तर)

18 फरवरी 2023: झारखंड के राज्यपाल नियुक्त – पहले चार महीनों में सभी 24 जिलों का दौरा कर नागरिकों और अधिकारियों से संवाद किया

2004: संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया (संसदीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा)

ताइवान जाने वाले पहले भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

संसदीय स्थायी समिति (कपड़ा मंत्रालय) के अध्यक्ष रहे। लोक उपक्रम समिति (PSUs), वित्त परामर्श समिति के भी सदस्य रहे।

सीपी राधाकृष्णन मेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, पुर्तगाल, नॉर्वे, डेनमार्क, स्वीडन, फ़िनलैंड, बेल्जियम, हॉलैंड, तुर्की, चीन, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान, थाईलैंड, मिस्र, यूएई, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और जापान जैसे देशों का दौरा कर चुके हैं।

CP Radhakrishnan Net Worth: सीपी राधाकृष्णन की संपत्ति?

सीपी राधाकृष्णन के चुनावी हलफनामे ( 2019) के मुकाबिक उनकी कुल संपत्ति 67 करोड़ रुपये की है। उनके ऊपर देनदारियां 2.36 करोड़ रुपये की है।

Related Posts