कोलकाता, फेस्टिव सीजन में देश के कुछ प्रदेशों में अचानक से बढ़े COVID-19 के मामलों ने एक बार फिर से दहशत बढ़ा दी है। जिन राज्यों में COVID-19 के मामले बढ़े हैं, उनमें वेस्ट बंगाल भी शामिल है और स्थिति को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने लेटर लिखकर प्रदेश सरकार से उचित कदम उठाने के लिए कहा है।
इसी सिलसिले में वेस्ट बंगाल सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए साउथ 24 परगना जनपद के सोनारपुर नगर पालिका क्षेत्र में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोनारपुर नगर पालिका, वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है। हाल के दिनों में सोनारपुर में COVID-19 के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए 28 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।
तो वहीं सोनारपुर में वर्तमान में 19 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान करते हुए कहा कि सोनारपुर के सभी 35 वार्डों में तीन दिनों के दौरान केवल इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और मार्केट बंद रहेंगे।