महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषण देने वाले कालीचरण को कोर्ट ने 14 दिन के लिए भेजा जेल

रायपुर, महात्मा गांधी के खिलाफ रायपुर की धर्मसंसद में अभद्र भाषण देने के मामले में महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कालीचरण को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। ठाणे पुलिस ने महाराज को बुधवार रात रायपुर जेल से गिरफ्तार किया था।

छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की पुलिस ने कालीचरण के खिलाफ केस दर्ज किया है। महाराज को ठाणे पुलिस ने रायपुर से बुधवार रात गिरफ्तार किया। वहां वह इसी तरह के मामले में जेल में बंद थे। कालीचरण ने रायपुर में धर्म संसद में महात्मा गांधी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी। ठाणे के नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महाराज को ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे लाया गया।

इससे पहले, पिछले साल 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए रायपुर पुलिस ने कालीचरण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 12 जनवरी को महाराष्ट्र की वर्धा पुलिस ने इसी तरह के एक मामले में गिरफ्तार किया था।

नौपाड़ा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराज के खिलाफ महाराष्ट्र के राकांपा नेता व मंत्री जितेंद्र अवाड़ ने केस दर्ज कराया है। इसके पहले महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने भी कालीचरण को गिरफ्तार किया था। पुणे पुलिस ने ‘शिव प्रताप दिन’ कार्यक्रम के दौरान 19 दिसंबर 2021 को भड़काने वाला भाषण देने के आरोप में पकड़ा था।

Related Posts