मानहानि के मामले में हाजिर न होने पर अदालत ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी का आदेश

लखनऊ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अर्जी खारिज करते हुए उनके खिलाफ मानहानि के मामले में हाजिर न होने पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। लल्लू को एमपीएमएलए कोर्ट में ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से जिरह करने के लिए हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे और हाजिरी माफी की अर्जी दे दी ।

अदालत ने जिरह करने के उनके अवसर को भी समाप्त कर दिया। मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

ऊर्जा मंत्री की ओर से दायर किए गए मानहानि के इस मामले में गत 27 सितंबर को परिवादी श्रीकांत शर्मा ने अपनी गवाही दर्ज कराई थी। मंत्री से जिरह करने के लिए समय की मांग करते हुए अजय कुमार लल्लू की ओर से कोर्ट स्थगन अर्जी देकर अगली तारीख़ दिए जाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने इसके लिए 11 अक्टूबर की तारीख तय की थी। श्रीकांत शर्मा सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में उपस्थित थे, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से न तो जिरह की गई और न ही अजय कुमार लल्लू हाजिर हुए। उनकी तरफ से हाजिरी माफी और सुनवाई बढ़ाने की अर्जी दी गई।

कोर्ट ने अजय कुमार लल्लू की अर्जी खारिज करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी कर कहा कि गवाह सुबह से कोर्ट में उपस्थित है, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से जिरह करने के लिए कोई हाजिर नहीं है । कोर्ट ने कहा कि, गत 27 सितंबर को बचाव पक्ष की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र देकर कहा गया था कि उनकी ओर से अगली तिथि पर अवश्य जिरह कर ली जाएगी।

कोर्ट में परिवाद दाखिल करके ऊर्जा मंत्री ने आरोप लगाया है कि आरोपी लल्लू यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके ऊपर मिथ्या आरोप लगाए हैं कि गरीब जनता की बिजली कुछ सौ रुपए बकाया पर कटवा देने वाले मंत्री बिजली विभाग के खजाने से हजारों करोड़ रुपये आतंकी दाऊद इब्राहिम और इकबाल मिर्ची से जुड़ी कंपनियों को देते हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोर्ट में बयान दर्ज कराया था है कि लल्लू ने उनके संबंध में कहा है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच होनी चाहिए कि सितंबर और अक्टूबर 2017 में ऊर्जा मंत्री किस उद्देश्य से दुबई गए थे और वहां किन-किन लोगों से मुलाकात की। मीडिया के सामने लल्लू ने कहा था कि यह दौरा उसी समय का है जब डीएचएफएल का पैसा सनब्लिंक कंपनी को जा रहा था और ऊर्जा मंत्री 10 दिन की इस अधिकारिक यात्रा का उद्देश्य बताएं। लल्लू के इन बयानों को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

Related Posts