चीन में एक बार फिर कोरोना ने बोला धावा, 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या हुई 20000 के पार

बीजिंग,  चीन में कोरोना का कहर हर रोज बढ़ रहा है। चीन में कोरोना के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है।

 

बुधवार को भी चीन में 20 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। शंघाई कोरोना विस्फोट का केंद्र बना हुआ है, यहां सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। देश को जीरो कोविड बनाने के चीन के लक्ष्य को बड़ा झटका लगा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/big-train-accident-many-people-died-after-the-train-derailed-after-colliding-with-the-crane/

मार्च माह तक चीन ने संक्रमण के मामलों को कम रखने में सफलता हासिल की थी और कई इलाकों में लॉकडाउन के जरिए इस लक्ष्य को हासिल किया गया था, बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया। लेकिन पिछले एक हफ्ते के भीतर चीन में कोरोना की लहर आ गई है और हर रोज पिछले दिन का रिकॉर्ड टूट रहा है। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन के अनुसार बुधवार को कोरोना के 20472 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना की शुरुआत से एक दिन में यह अबतक की सबसे बड़ी संख्या है। वुहान में कोरोना की जब शुरुआत हुई थी तो उस वक्त भी चीन में संक्रमण के इतने मामले सामने नहीं आए थे। हालांकि अच्छी बात यह है कि अधिकतर संक्रमण के मामले एसिम्प्टोमैटिक हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ukraines-president-zelensky-photographs-russian-brutality-of-women-and-children-before-the-security-council/

शंघाई में क्वारेंटीन सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जो लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं उन्हें सख्त प्रोटोकॉल के तहत क्वारेंटीन किया जा रहा है। संक्रमित लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं जिनके माता पिता तो निगेटिव हैं लेकिन उनके बच्चों में संक्रमण पाया गया है। पिछले हफ्ते चीन में 25 मिलियन यानि तकरीबन 2.5 करोड़ लोगों को घर के भीतर ही कैद होना पड़ा है। देश में बड़े स्तर पर टेस्टिंग अभियान चलाया जा रहा है। शंघाई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि कोरोना के इतने बड़े विस्फोट के लिए शंघाई तैयार नहीं था। जिस तरह से लॉकडाउन लगाया जा रहा है उससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/sri-lanka-facing-economic-crisis-temporarily-closed-its-embassies-in-many-countries/

Related Posts