लखनऊ, कोरोना ने राजधानी लखनऊ में लगातार पांचवें दिन जान ले ली। शनिवार को एक मौत के अलावा 2660 नए मरीज मिले। वहीं, 2638 लोगों ने वायरस को मात दी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/know-about-the-worlds-dirtiest-person-who-has-not-bathed-for-67-years-and-does-not-have-a-single-bacteria-in-his-body/
48 वर्षीय पुरुष को हालत बिगड़ने पर सात दिन पहले एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।मरीज को पहले आईसीयू और फिर वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/on-the-fathers-cycle-the-daughter-expressed-her-trust-in-kamal-something-like-this-is-the-equation-of-the-bidhuna-assembly-of-uttar-pradesh-who-will-die/
लखनऊ में बीते दस दिनों में संक्रमण से यह आठवीं मौत है। वहीं, अब तक कोरोना 2657 लोगों की जान ले चुका है। शनिवार को चिनहट में 377 और अलीगंज में 341 मरीज मिले। आलमबाग में 328, इंदिरानगर में 202 और सरोजनीनगर में 218 में वायरस मिला।
https://aamawaz.dreamhosters.com/all-schools-and-colleges-in-the-state-closed-till-january-30-the-decision-was-taken-in-view-of-the-increasing-infection-of-corona/
शनिवार को सबसे ज्यादा 882 मरीज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मिले हैं। वहीं, ट्रैवल हिस्ट्री वाले 107, हल्के लक्षण वाले 511 लोग पॉजिटिव मिले। ऑपरेशन से पहले 75 मरीज और कमान अस्पताल में 69 लोग संक्रमित मिले। वहीं, भाषा विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास की केयरटेकर भी संक्रमित मिलीं। इसके साथ सक्रिय मामले बढ़कर 17536 हो गए हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/from-kairana-amit-shah-started-bjps-election-campaign-by-distributing-bjp-pamphlets-from-door-to-door/