उत्तर भारत में फिर आया कोरोना, गाजियाबाद में बीजेपी पार्षद संक्रमित, दिल्ली एनसीआर में दहशत

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है। इसके साथ ही वह लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी गई है।पिछले 24 घंटों में 614 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं।

कई राज्यों में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 का संक्रमण का पता चला है। जो तेजी से फैल रहा है। अब गाजियाबाद जिले में भी एक मामला सामने आया है। 8 महीने बाद कोविड-19 ने गाजियाबाद में एंट्री मारी है।

बीजेपी पार्षद अमित त्यागी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अमित त्यागी के परिवार के सदस्यों की भी कोरोना की जांच होगी।

कोरोना वायरस की वापसी ने एक बार फिर लोगों को डराना शुरू कर दिया है। इस डर के बीच मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और आइसोलेशन फिर से लौटने लगे हैं। चंडीगढ़ में तो मास्क की भी एंट्री हो गई है। लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ में सरकार ने कई कदम उठाए हैं।

इस बीच पहली बार केरल में कोरोना पाया गया था। बताया जा रहा कि पिछले 24 घंटे में केरल में तीन मौतें भी सामने आई हैं। जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 533321 हो गई है। अब देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ हो गई है। नए कोरोनोवायरस सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला केरल के तिरुवनंतपुरम की एक 79 वर्षीय महिला से लिए गए नमूने में पाया गया था।

मौजूदा स्थिति में देश में कोविड के लगभग 2300 सक्रिय मामले हैं। यह उछाल कोविड जेएन.1 वेरिएंट के कारण है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केरल, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक में मामले हैं।

Related Posts