अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को कोरोना ने जकड़ा, व्हाइट हाउस के हवाले से खबर

वाशिंगटन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। न्यूज एजेंसी एएफपी की तरफ से ये जानकारी दी गई है. जिसमें व्हाइट हाउस का हवाला दिया गया है. हालांकि अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है. बताया गया है कि हल्के लक्षण दिखने के बाद उपराष्ट्रपति हैरिस का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जो पॉजिटिव आया.

व्हाइट हाउस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे, इसीलिए वो कोरोना से सुरक्षित हैं. हालांकि अब एहतियात बरती जा रही है. पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जिन भी लोगों से मिली हैं उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है. फिलहाल कमला हैरिस में कोरोना के कोई भी गंभीर लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि अमेरिका में पिछले कई हफ्तों से कोरोना मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. BA.2 वेरिएंट को इसकी वजह बताया जा रहा है. साथ ही यहां अस्पतालों में भी हजारों मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी 300 से ज्यादा है. जिसे देखते हुए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं. इसी बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. हाल ही में व्हाइट हाउस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया गया था कि कोरोना को लेकर कुछ और एक्शन प्लान बनाए गए हैं. जिससे मरीजों के इलाज और जागरुकता में मदद मिलेगी.

Related Posts