लखनऊ , उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये जनसमर्थन जुटाने की कवायद के तहत कांग्रेस अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रतिज्ञा यात्रा का शुभारंभ करेगी।
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने लखनऊ आयी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को वरिष्ठ नेताओं के साथ कई दौर की मंत्रणा के बाद यह फैसला लिया है।
हालांकि यात्रा के रूट के बारे में अभी चर्चा जारी है और जल्द ही इस पर मुहर लग जायेगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सितम्बर में दूसरी बार लखनऊ आयी श्रीमती वाड्रा ने आज सुबह कौल हाउस में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा माेना समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।
बाद में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस महासचिव ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता विधानमंडल दल और राष्ट्रीय सचिव के साथ बैठकें कर चुनावी रणनीति और अभियानों पर गहन मंथन किया। बैठक में प्रतिज्ञा यात्रा की अहमियत को ध्यान में रखते हुये इस पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है और इस यात्रा के रूट पर चर्चा हुयी। प्रतिज्ञा यात्रा जाेनवार निकाली जायेगी जिसकी शुरूआत अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में होगी। सूत्रों ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा चुनावी तैयारियों पर रणनीति साझा की गयी।