नई दिल्ली, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि फरवरी में भी इस बार ठंड जारी रहेगी। देश के अधिकतर हिस्सों में मौसम ठंडा रहेगा हरियाणा व पंजाब के अलावा उत्तर भारत (North India) के ज्यादातर इलाकों में सामान्य या इससे कम बारिश के आसार हैं। वहीं इस माह देश के अधिकतर क्षेत्रों में सामान्य से कम तापमान रहेगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-ban-on-rallies-will-remain-in-place-till-february-11-permission-to-hold-public-meetings-with-1000-people/
मौसम विभाग के अनुसार ध्रुवीय प्रशांत क्षेत्र में वर्तमान समय में कमजोर ला नीना परिस्थितियां सक्रिय हैं। ला नीना मौसम से संबंधित एक घटना है जो भीषण ठंड का संकेत है। विभाग के मुताबिक नवीनतम मानसून मिशन क्लाइमेट फोरकास्ट सिस्टम का पूवार्नुमान कहता है कि ला नीना की परिस्थितियां उत्तरी गोलार्ध में वसंत के मौसम से कमजोर पड़ना शुरू होंगी। यह 2022 की दूसरी तिमाही के दौरान तटस्थ स्थिति में पहुंचेंगी।
https://aamawaz.dreamhosters.com/nirmala-sitharaman-will-present-the-general-budget-on-tuesday-there-may-be-populist-announcements-to-please-the-voters/
हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। कल शिमला व राज्य के जयादातर इलाकों में धूप खिली रही। लेकिन दो से चार फरवरी तक भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका कारण फिर पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है। कई क्षेत्रों में गर्ज के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है। पर्यटकों और आम लोगों को बफीर्ले क्षेत्रों में न जाने की हिदायत दी गई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/high-speed-dumper-carrying-sand-trampled-300-hundred-sheep-going-on-the-road-all-died/
हिमाचल प्रदेश में इस बार बारिश ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जनवरी में प्रदेश में सर्वाधिक 173.2 एमएम बारिश हुई। यह सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक है। सिरमौर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। पिछले सप्ताह के शुरू में हुई बर्फबारी बाद भी प्रदेश में अब तक कई सड़कें बाधित हैं। इसी के साथ 30 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 40 से ज्यादा पेयजल योजनाएं ठप हैं। पूरे राज्य में 125 से ज्यादा सड़क अभी बहाल नहीं हुई हैं।
https://aamawaz.dreamhosters.com/sad-three-people-killed-40-people-injured-in-a-pickup-ditch-full-of-devotees/
जम्मू-कश्मीर में आज मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं दो फरवरी यानी कल मौसम बदलेगा और प्रदेश में कई जगहों पर बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है। तीन फरवरी को भी कई स्थानों पर भारी हिमपात अथवा बारिश हो सकती है।