लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ ने आज लोकभवन में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने 1,51,215 मेधावी छात्र-छात्राओं को 177.35 करोड़ की स्कालरशिप ऑनलाइन वितरित की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्नयाथ ने मेधावी छात्र- छात्राओं को संबोधित भी किया।
सीएम योगी ने स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। और कहा कि पूरा विश्व महामारी से लड़ रहा है। कोरोना काल में परीक्षाएं देरी से हुईं। मस्तिष्क ज्वर बड़ी समस्या थी। लेकिन कुछ लोगों को के लिए सिर्फ वोट बैंक था। मुख्यमंत्री ने कहा स्वच्छ भारत मिशन ने जागरूकता पैदा की, ‘हमने इंसेफ्लाइटिस के खिलाफ अभियान चलाया’ आज इंसेफ्लाइटिस से मृत्यु दर पर काबू पाया।
सीएम योगी ने प्रदेश के 151000 मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस वर्ष 30 नवंबर तक हर हाल में सभी को छात्रवृत्ति दे दी जाए। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण का काम विभाग मिशन मोड में करें। बता दें, सीएम योगी ने आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। GPO स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्दांजलि सभा में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे।