अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एक्शन में CM भगवंत मान, बाढ़ पर कल बुलाई हाइलेवल मीटिंग

चंडीगढ़, पजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो तुरंत एक्शन में आ गए. अस्पताल से सीएम आवास पहुंचते ही उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ राहत कार्यों की पूरी रिपोर्ट मांगी.

सीएम मान ने बाढ़ राहत कार्यों को लेकर कल यानी शुक्रवार को हाइलेवल मीटिंग बुलाई है. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. इस दौरान सभी विभागों के सेक्रेटरी मीटिंग में मौजूद रहेंगे.

सभी जिलों के डीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सभी अधिकारी राहत कार्यों की जानकारी देंगे. पानी उतरने के बाद सीएम सफाई और अन्य राहत कार्यों की योजना का निरीक्षण करेंगे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. सीएम मान ने कहा कि बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए कल सुबह 11 बजे बैठक करूंगा. सीएम मान 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे.

 

इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के डिप्टी कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से और सचिव व मुख्य सचिव मेरे चंडीगढ़ आवास पर पहुंचकर भाग लेंगे. बैठक में लोगों को मिलने वाली मेडिकल सुविधाओं, मुआवजे और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

5 सितंबर को बिगड़ी थी तबीयत

अस्पताल में रहकर भी भगवंत मान लगातार बाढ़ प्रभावित परिवारों और राहत कार्यों से जुड़े रहे. 5 सितंबर को सीएम मान की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार के बाद उन्होंने सोमवार को अस्पताल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. सीएम की तबीयत खराब के चलते पहले यह बैठक स्थगित कर दी गई थी.

Related Posts