नई दिल्ली: आज तक आपने अपने किचन में लौंग का ही इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग किचन के अलावा हमारे लिए बहुत काम की होती है। अगर आप अपने जीवन की समस्याओं से परेशान हैं तो यह छोटी दिखने वाली लौंग आपकी मदद कर सकती है।
1- अपने घर में शांति लाने के लिए रोज सुबह जब आप आरती करें तो दीये में दो फूलों की दो कलियां रख दें। इसके बाद भगवान की आरती करें।
2- अगर किसी काम में लगातार रुकावट आ रही है तो एक नींबू में चार लौंग डालकर Om श्री हनुमंत नमः का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से आपके काम में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
3- मन को डिस्टर्ब करने के लिए एक फूल वाली लौंग को कपूर के साथ अपने घर में जलाएं। ऐसा करने से आपका मन शांत हो जाएगा।
4- आंख में खराबी हो तो एक बर्तन में पानी डालकर उसमें पांच लौंग डालकर सिर से उतार लें। फिर इस पानी को सड़क पर फेंक दें। ऐसा करने से दृष्टि दोष दूर हो जाएगा।