सिटी मांटेसिरी स्कूल (CMS) की नींव रखने वाले डॉ. जगदीश गांधी (Dr. Jagdish Gandhi) की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। जारी बुलेटिन के अनुसार मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में डॉ. जगदीश गांधी (Dr. Jagdish Gandhi) के स्वास्थ्य की देखभाल क्रिटिकल केयर टीम (Critical Care Team) की निगरानी में है।
मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ने रविवार को उनका स्वास्थ संबंधी बुलेटिन जारी किया है। सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के बारे में चल रही सभी अफवाहें झूठी हैं, इसलिए कृपया उन पर ध्यान न दें।