बच्चे कर रहे थे लंच, अचानक ढह गई स्कूल की दीवार, वीडियो देखकर आपका दिल जाएगा दहल

वड़ोदरा, गुजरात के वडोदरा के एक स्‍कूल में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। लंच ब्रेक के दौरान कक्षा में छात्र- छात्राएं साथ बैठकर लंच कर रहे थे तभी क्‍लास की दीवार नीचे गिर गई और उसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपका दिल भी दहल जाएगा।

इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और लोग स्‍कूल प्रशासन की इस लापरवाही पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं।

 

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वीडियो सचिन गुप्‍ता नाम के शख्‍स ने शेयर किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि स्‍कूल में जब छात्र-छात्राएं साथ बैठकर लंच ब्रेक में लंच कर रहे थे, तभी उसकी क्‍लास की दीवार भरभरा कर नीचे गिर पड़ी और 6 छात्र दीवार अपनी डेस्‍क समेत फर्स्‍ट फ्लोर से नीचे जा गिरे। बाकी बच्‍चे घबरा कर जान बचाकर भागने लगे।

वीडियो पोस्‍ट करने वाले शख्‍स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये वीडियो वडोदरा के श्री नारायल विद्यालय का है। शुक्रवार को ये घटना तब घटी जब अपनी क्‍लास में बच्‍चें लंच ब्रेक के दौरान अपना टिफिन कर रहे थे।

अचानक दीवार गिरी तो उसके पास बैठे बच्‍चे जहां अपनी डेक्‍स समेत नीचे जा गिरे वहीं बाकी बच्‍चे अपनी जान बचाकर क्‍लास से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।इस घटना के समय क्‍लास में मौजूद टीचर बाकी बच्‍चों को बचाती हुई नजर आ रही है।

पहली मंजिल पर स्थित कक्षा की दीवार के गिरते ही जो छह बच्‍चे अपनी डेक्‍स समेत नीचे गिरे उन्‍हें गंभीर चोटें आई जिन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया है।

वीडियो देख भड़के लोग, बोले- विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग सरकार और स्‍कूल प्रशासन पर जमकर गुस्‍सा निकाल रहे हैं।एक यूजर ने लिखा “ऐसे ही कभी विधानसभा और संसद की दीवार गिरे तो बात बने”। वहीं एक यूजर ने लिखा विकास चिंघाड़ मार रहा है गुजरात में! एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा भाई दीवार भी फाफड़ा खाखरा से बनाई गई हैं क्या गुजरात मॉडल में ..?

Related Posts