बच्चों की हुई बल्ले बल्ले, यूपी के सभी स्कूल 3 दिन रहेंगे बंद, आदेश जारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सभी सरकारी स्कूल तीन दिन बंद रहेंगे। इसको लेकर यूपी सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार यूपी सरकार ने 31 अक्टूबर और 2, 3 नवंबर को सभी स्कूलों के लिए अवकाश निर्धारित किया है। लेकिन सरकार ने अभी तक 1 नवंबर 2024 के लिए छुट्टी तय नहीं की है। हालांकि अधिकांश स्कूलों ने बुधवार (31 अक्टूबर) से रविवार (3 नवंबर) तक अवकाश दिए हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस वर्ष के दिवाली अवकाश को लेकर जो आदेश जारी किया है। इस आदेश में 31 अक्टूबर को दिवाली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, और 3 नवंबर को भाई दूज के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

वहीं उम्मीद की जा रही हैं की सरकार जल्द ही 1 नवंबर को भी छुट्टी घोषित करने का निर्णय भी ले सकती है। क्यों की 1 नवंबर को शनिवार पड़ रहा हैं, जिससे ऐसे भी स्कूलों में अटेंडेंस की संभावना कम ही है। हालांकि अभी तक 1 नवंबर को छुट्टी की घोषणा नहीं हुई हैं।

Related Posts