बच्चों की हुई बल्ले बल्ले, इंदिरा नगर स्थित शालीमार चौराहे पर खुला बबल्स का पहला टॉय स्टोर

लखनऊ, इंदिरा नगर के मशहूर शालीमार चौराहे पर बच्चों को प्रभावित करने वाले विशेष खिलौने और स्टेशनरी के नए स्टोर बबल्स का आज शुभारंभ हो गया। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने इसका उदघाटन किया।

इस अवसर पर मंत्री आजाद ने कहा कि बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए तमाम तरीके के खिलौने उपलब्ध है ये पहल सराहनीय है।इस बात का अंदाज़ा बच्चो की खुशी देख कर लगाया जा सकता है।

मंत्री दानिश आजाद ने स्टोर के ओनर ज़ुहैब उस्मानी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि बब्ल्स की फ्रेंचाइजी प्रदेश के अलग-अलग ज़िलो मे खोलिए जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर के साथ साथ उन्हे नई दिशा मिल सके।उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है।

शोरूम के ओनर ज़ुहैब उस्मानी ने बताया कि हमारे बबल्स स्टोर में बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौने स्टेशनरी एवम् नव जात बच्चो के समानो की तमाम वैरायटी उप्लब्ध हैं।जिसमें मुख्य रूप से बैग्स,टिफ़िन बॉटल,सॉफ्ट टु वायज, शिक्षा के खिलौने,कार, बाइक, बार्बी डॉल्स, हॉट व्हील कार उप्लब्ध है।

जोहेब उस्मानी ने कहा कि बच्चे सभी की पसंद होते हैं।पेरेंट्स हो या ग्रैंड पैरेंट्स सभी लोग अपने बच्चों को खुश रखने के लिए सब कुछ करना चाहते हैं और उसकी खुशी के लिए एक खिलौने से ज्यादा बेहतर क्या होगा जब बच्चा 1 साल का होता है तो उसे एजुकेशनल टॉयज से परिचय कराना बहुत जरूरी होता है यह खिलौने उसे अक्षर,नंबर, शेप्स और रंगों के बारे में सिखाते हैं।

 

इसके साथ ही स्टेशनरी की वस्तुएं छात्र और छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी वस्तुएं होती हैं।उन्होंने कहा कि यह बबल्स चेन का पहला स्टोर है।आने वाले समय में प्रदेश के कई क्षेत्रो में बबल्स का अन्य स्टोर खोलने का लक्ष्य है।

Related Posts