चेतेश्वर पुजारा का भारतीय टीम से कट सकता है पत्ता, हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर की चमकेगी किस्मत

नयी दिल्ली , भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज के किए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो चुकी है। चयनित टीम में युवा खिलाड़ियो के साथ ही साथ नियमित रूप से मौजूद खिलाड़ियों ने अपनी वापसी की है।

जिसके बाद कप्तान विराट और कोच राहुल द्रविड़ के लिए टीम प्लेइंग 11 का सयोंजन काफी कठिन होने वाला है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा की धीमी गति के कारण उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

किसी भी खिलाड़ी की फॉर्म के कारण उठने वाले सवालों पर कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वो और पूरी टीम उसकी मदद करना चाहेंगे। साथ ही राहुल द्रविड़ ने भी टीम में अपने रोल को सही से निभा न पाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी सहयोग की बात की थी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पहले मैच के कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे जोकि फॉर्म में नही थे। टीम से ड्रॉप किया गया था। हालांकि उन्हें चोट के कारण बाहर किया जा रहा है, ऐसा कहा गया था।

इसी कारण कहा जा सकता है कि चेतेश्वर पुजारा को भी उनके धीमे तरह से खेलने के कारण टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नही की है। विराट कोहली में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ अलग करने की बात कही थी। ताकि इस बार वो इतिहास रच सकें। ये 2 खिलाड़ी लेने को है तैयार चेतेश्वर पुजारा की जगह

श्रेयस अय्यर,टेस्ट फॉर्मेट में अपने शानदार डेब्यू के बाद श्रेयस अय्यर के प्लेइंग 11 में बने रहने के अवसर बढ़ गए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में कानपुर में अपने डेब्यू मैच में श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बना दिया था। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल है। वहीं अब चेतेश्वर पुजारा के फॉर्म पर सवाल उठने लगे हैं, जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा की जगह श्रेयस अय्यर को जगह मिल सकती है।

हनुमा विहारी, 27 साल इस खिलाड़ी को टीम में अंदर बाहर होते देखा गया था। नंबर 3 की पोजीशन की बात की जाए तो इस खिलाड़ी के पास खेलने का काफी अनुभव है। हनुमा विहारी ने अभी तक भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट के लिए 12 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 32 की औसत से 624 रन बनाए है। इसलिए चेतेश्वर पुजारा की जगह उन्हे भी टीम में जगह दी जा सकती है।

Related Posts