Android यूजर्स के लिए आ गया ChatGPT ऐप, जानिए किस तरह करें इनस्टॉल और इस्तेमाल

नई दिल्ली, Android यूजर्स को OpenAI ने खुशखबरी दे दी है। अगले हफ्ते से वे ChatGPT App का आसानी से यूज कर सकते हैं। ओपनएआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि iOS ऐप की तरह ही अब एंड्रॉइड ऐप भी आ रहा है।

अगर आप इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो गूगल प्लेस्टोर (Google Playstore) में जाकर प्री-रेजिस्टर कर सकते हैं। यह यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री हो सकता है। जानकारी मिल रही है कि चैटजीपीटी ऐप का एंड्रॉइड वर्जन का इंटरफेस iOS से थोड़ा सा अलग होगा। गूगल प्लेस्टोर पर इस ऐप की कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं।

इंडिया में ChatGPT App कैसे डाउनलोड होगा

ओपन एआई ने अभी तक ये नहीं बताया है कि ये ऐप सबसे पहले किन देशों में लॉन्च किया जाएगा। ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे एक से ज्यादा देशों में लॉन्च कर सकती है, जिनमें भारत भी शामिल हो सकता है। इस ऐप के आने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स बिना वेब पर गए ही इस ऐप से चैटजीपीटी को एक्सेस कर पाएंगे और उसका लुत्फ उठा पाएंगे।

बता दें कि पिछले साल 2022 के आखिरी नवंबर में ओपन एआई ने चैटजीपीटी को लॉन्च किया था। सिर्फ 5 दिन के अंदर ही इस चैटबॉट का यूजरबेस करीब 1 मिलियन का हो गया था। इस उपलब्धि ने हर किसी को चौंका दिया था। इसके फायदे और नुकसान की बातें होने लगी थी। कुछ लोगों को डर है कि चैटजीपीटी के आने से नौकरियों का खतरा बढ़ जाएगा। इसका मिसयूज भी हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस तरह की बातों की पुष्टि नहीं हो पाई है। लॉन्च होने के दो महीने बाद जनवरी में इस चैटबॉट का यूजरबेस 100 मिलियन तक पहुंच गया। जहां तक पहुंचने में किसी ऐप को सालों साल लग जाते हैं।

Related Posts