हमीरपुर, जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में बुधवार को बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई है. जबकि, 18 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन अधिकारी मौके पर पहुंचे है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर आसपास के अस्पतालों सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कुरारा थाना कस्बे के वार्ड 8 निवासी सत्तार के बेटे सुलतान की बारात मध्यप्रदेश के नौरंगा गांव के लिए निकली थी. बस बिंवार थाना क्षेत्र में पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गई. माना जा रहा है कि सुबह से हो रही बारिश की वजह से सड़क के किनारे की मिट्टी में फिसलन बहुत हो गई थी. जिसकी वजह से बस स्लिप होकर पलट गई. जिसके नीचे कई लोग दब गए. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हादसे की सूचना पर बिवांर और मुस्करा थाना पुलिस सहित एसडीएम पहुंचे. जिन्होंने बस में फंसे सभी घायल बारातियों को रेस्क्यू कर के मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मौके पर मौजूद एसडीएम राजेश मिश्रा ने बताया कि हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं. जिसमें दो घायलों को उरई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है. जबकि 14 घायलों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इस हादसे में सादमान (9) और अर्सलान (12) की मौत हुई है.
बस पलटने की खबर कुरारा आने पर शादी की खुशियां मातम में बदल गई. घटना की जानकारी कस्बे में फैलते ही लोगों की भीड़ सत्तार के घर के पास एकत्र हो गई. महिलाओं में कोहराम मच गया. गौरतलब है कि सुलतान व सलमान दोनों भाई हैं. दोनों सब्जी का कारोबार करते हैं. यह लोग अपने नाना के यहां लगभग 40 वर्ष से रह रहे हैं.