Champions Trophy 2025 Final: भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Dubai, 12 साल बाद भारत फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह बन गया है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड (Ind vs Nz Final 2025) को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है.

न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रविंद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) ने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर चौका मारकर भारत को फाइनल जिताया. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी है.

बता दें कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) में खेली गई थी. भारत फाइनल में पहुंचा था, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की थी. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीती थी, फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था. 2002 में भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहा था.

https://x.com/BCCI/status/1898770607996862957?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898770607996862957%7Ctwgr%5E840a3d683f532873fdd4f6b7c8dca5f5d1fae9e1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए. वहीं, शुभमन गिल ने 31, विराट कोहली ने 1, श्रेयस अय्यर ने 48, अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए. आखिर में हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, केएल राहुल 34 रन और रविंद्र जाडेजा 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया, एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.

न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस

दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 251 रन तक ही पहुंच पाई. विपक्षी टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज डेरेल मिचेल रहे. जिन्होंने 101 गेंदों में 63 रन बनाए. मिचेल के अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को आक्रमक शुरुआत दिलाई थी, लेकिन जैसे ही दोनों आउट हुए, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी दबाव में आ गई. भारतीय स्पिनरों ने 11 से 41 ओवरों के बीच कसी हुई गेंदबाजी की. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके.

Related Posts