देहरादून, एक युवती ने पहले तो फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर युवक से दोस्ती की। इसके बाद वीडियो काल पर उसे अश्लील क्लिप दिखाई और उसका वीडियो बना लिया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने साथियों के साथ उसे ब्लैकमेल किया और 76,500 रुपये हड़प लिए। इस मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बंगाली कोठी निवासी पीडि़त ने बताया कि 13 मार्च को उन्हें मनीषा राय नाम की युवती ने फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवती ने उनका वाट्सएप नंबर लिया। इसके बाद युवती ने उन्हें वीडियो काल की। इस काल के दौरान युवती ने अश्लील क्लिप चला दी और पूरे वाकये का वीडियो बना लिया। इसका पता पीडि़त को तब चला, जब युवती ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे। पीडि़त ने युवती को वाट्सएप व फेसबुक पर ब्लाक करने के साथ ही चैट डिलीट कर दी।
इस घटना के बाद 15 मार्च को विजय प्रकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने पीडि़त को फोन किया और खुद को साइबर निरीक्षक बताया। उसने कहा कि मनीषा नाम की युवती ने यूट्यूबर राहुल शर्मा को पीडि़त का अश्लील वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करने के लिए दिया है। उसने राहुल शर्मा का नंबर देकर उससे संपर्क करने के लिए कहा। पीडि़त ने राहुल से बात की तो उसने वीडियो अपलोड न करने के एवज में रुपये मांगे। दूसरा युवक भी पीडि़त पर लगातार दबाव बना रहा था और राहुल की बात नहीं मानने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहा था।
ऐसे में पीडि़त ने आरोपितों के खातों में 76,500 रुपये जमा कर दिए। इसके बाद भी आरोपितों ने रुपये मांगे तो पीडि़त ने नेहरू कालोनी थाना पुलिस से शिकायत की। इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपित विजय प्रकाश, राहुल शर्मा व मनीषा राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
विदेश से पार्सल भेजने का झांसा देकर एक युवती से एक लाख 15 हजार रुपये ठग लिए गए। राजपुर थाना पुलिस के अनुसार किशनपुर निवासी प्रज्ञा टैंग ने बताया कि इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले उनकी जोनाथन मार्क नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई। आरोपित ने खुद को लंदन निवासी बताया। इसके बाद आरोपित ने उनका वाट्सएप नंबर मांगा और दोनों के बीच बातचीत होनी लगी। कुछ दिन बाद आरोपित ने कहा कि उन्हें एक पार्सल भेज रहा है। सात मार्च को प्रज्ञा को फोन आया कि लंदन से उनका पार्सल आया है, जिसे प्राप्त करने के लिए 35 हजार रुपये कस्टम चार्ज देना होगा।
प्रज्ञा ने 35 हजार रुपये उसके बताए बैंक खाते में जमा कर दिए। इसके बाद आरोपित ने अंतरराष्ट्रीय पार्सल होने का हवाला देकर विभिन्न शुल्कों के नाम पर 80 हजार रुपये और मांगे। युवती ने आरोपित को 80 हजार रुपये और भेज दिए। इसके बाद भी आरोपित ने रुपये मांगना जारी रखा तो युवती पुलिस के पास पहुंची। राजपुर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।